भारत के
तरफ से गयी महिलाऔं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पुरे देश का दिल जीत लिया है। ऐसा पहली
बार नहीं है जब भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है। 2010 में
दिल्ली में आयोजित हुये राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने अंक तालिका में दुसरे स्थान
पर खत्म किया था। हालांकि 2014 में ग्लास्को, स्कौटलैंड में भारत 15वें रैंक पर
आया था। लेकिन भारत के इन जवानों को जो देश का सर पुरे विश्व में ऊँचा कर रहे हैं,
मीडिया अपने प्राईम टाइम में जगह नहीं दे रही है क्योंकि वो ब्रावो और नरेन के आईपीएल
में चमतकारिक प्रदर्शन से समय नहीं निकाल पा रही।
आईपीएल
के साथ-साथ देश का सीना चोड़ा करने वाले कॉमनवेल्थ के हीरो को भी तवव्जों दे दो।
कम से कम आम जनता को इतना जानने का हक तो है ही। माना कि आप जनता को सरकार की
नाकामी के बारे में नहीं बता रहें है लेकिन आने वाले एथलीट्स के प्रोतसाहन के लिए
ही सही 1 घंटे इनको मिलने वाली सुविधाओं के लिये भी चर्चा कर लो ताकि ज्यादा से
ज्यादा नौजवानों को इससे जुड़ने की प्रेरणा मिल सके।
Comments
Post a Comment