Skip to main content

जल्द आ रहा है पैसों का खेल, मालामाल होंगें लोग


7 अप्रैल से आईपीएल शुरु हो रहा है, प्रचार-प्रसार जोरों पर है। हालाकिं ये एक ऐसा सालाना टूर्नामेंट है जिसे कुछ खास प्रचार-प्रसार, या विज्ञापन की जरुरत नहीं है। जनता तक बात अपने आप पहुंंच जाती है। भले ही देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी है लेकिन किक्रेट ही नस-नस तक समाया हुआ है। और जब क्रिकेट से जुड़ा लीग शुरु हो जाए, जहां पुरे विश्व के बेहतरीन खिलाड़ी एकसाथ खेले तो कैसे इससे दुर रह पाएंगे देशवासी।
आईपीएल के वक्त लोगों के कारोबार तो बढते ही है, साथ ही साथ लोगों का जबरदस्त मनोरंजन भी हो जाता है। इस दौरान कोई स्टार अपनी फिल्म रीलीज करने से बचता है तो कोई स्टार इसमें ही अपने लिए एक नौकरी तलाश लेता है। शायद ही कोई क्रिकेट से जुड़ा सितारा आईपीएल से दुर रह पाता होगा। या तो मैदान के अंदर या मैदान से बाहर, ये मंहगा लीग उनको अपनी तरफ खींच ही लेता है।
इस लीग से जहां फायदें है वहीं नुकसान भी है, सिर्फ क्रिकेट की नहीं बल्कि और भी चीजों की। नए खिलाड़ीयों को एक अच्छा प्लेटफार्म तो मिलता ही है, साथ ही साथ विश्व के महानतम खिलाड़ीयों से सीखने का मौका भी मिलता है। 20-20 के इस रोमांचक खेल में सट्टेबाजों की जय-जय हो जाती है। कोई मालामाल हो जाता है तो कोई गरीब। जो भी हो कालेधन का फेर-बदल आसानी से किया जाता है। सरकार जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन सट्टेबाजी नहीं रोक पाती।
इस देश में लोगों को क्रिकेट से इतना प्यार है कि हम ऐसी चीजों को नजरअंदाज कर देतें है। आपलोगों मे से कई लोग ऐसी जगह जानते होंगे जहां सट्टेबाजी का खेल खेला जाता है। कम से कम ऐसे लोगों को तो जानते ही होंगे जो सट्टा लगाते है। लेकिन हम कुछ नहीं करते, बस खेल का आनंद लेते है, ये जानते हुए कि जो हो रहा है, वो कानूनी रुप से गलत है। कई देश ऐसे है जहां ये सट्टेबाजी कानूनी है लेकिन हमारे देश में ये कानूनी अपराध है। और अगर कोई चीज हमारे नजरों के सामने गलत हो रहीं है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इसकी सुचना पुलिस को दें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करें।

Comments

Popular posts from this blog

Democracy allows protest, not violence and death with it.

We have seen many popular protests in India. Some were democratic and some were non-violent and undemocratic. Famous Anna Hazare’s agitation for Lokpal Bill in country’s Capital was non-violent and very cooperative. Jat Agitation in country was violent and the government lost crores. And then there were people who went mad over arresting of Ram Rahim Baba. Here also we lost capitals. Before few days farmers were protesting in Maharashtra which was very silent and non-violent. Protests and agitations makes democracy beautiful but on the name of them if you are involved in killing of people how could you justify it. Great Mahatma Gandhi had many shades, his best one was non-violence. However, some people think that there were instances where he should have gone against it. The country lost millions of Capital with the Bharat Bandh today when people were on road protesting against the decision of supreme court in making changes in SC\ST act. Disagreeing with the decision and marchi...

Can't Khans express their views???

What's wrong in aamir statement  ??? He just said what his wife said to him. Doesn't he have the freedom of expression. Can't he speak in his own country??? Some foolish and stupid people make nonsense from newsense.  Some of the people  Specially politicians just overreact and make it a political issue for their benefits.. People are making the bad use of new media either through Whatsapp or through Facebook by forwarding the message of not seeing Khan's movies.. Ok you people doesn't want to watch their movies because they spoke in favour of tolerance.  Suppose this same statement would have been said by any hindu actor, Have u done the same??? No, this issue wouldn't have become this much big.  We people say that our country is secular but The message and pictures which are being forwaded does it satisy our secularism. It is written in message that don't watch movies of muslims , ok tell me If you doesn't watch their movies coz they (SRK & Aamir...

कितना महत्वपूर्ण है सलमान का जेल में नाश्ता न करना

पिछले 2,3 दिनों के खबर पर अगर नजर डाले तो सलमान खान ही दिख रहें है। मिजोरम के एनआईटी कॉलेज में एक छात्र की जान कॉलेज के खराब खाने से चली गयी, वहा के छात्र इस पर धरने पर बैठे है। इसकी खबर कितनों ने दिखाई। किसानों को उनके आलु के दाम ठीक से नहीं मिल पा रहे कहां पढ़ लिया आपने। पेट्रोल के दाम कई जगहों पर 80 के पार चले गये, इस पर कितने बहस सुन लिए या लेख पढ़ लिए। जो गलती हमने श्री देवी जी के देहांत को कवर करने में की, वहीं गलती आज फिर दोहरा रहे है। क्या सलमान एक आम इंसान की तरह जेल में रहने पर अपने आने वाली फिल्मों में वही एक्शन और स्टाइल नहीं दोहरा पाएंगे। मैनें पहले भी लिखा है और आज भी लिख रहा हु। मीडिया से ज्यादा इसमें हमारी गलती है, हम देखते ही क्युं है ऐसी खबरों को। क्यों जरुरी है ये जानना कि सलमान जेल में कैसे बाथरुम का प्रयोग कर रहे हैं। हमें फर्क इस बात से पड़ना चाहिए कि संसंद का काम इतना कम क्यों हुआ है। एक न्युज पोर्टल के मुताबिक पिछले 18 सालों में सबसे कम काम इसी बजट सत्र में हुआ है। “ पीआरएस लेजिस्लेटिव रिर्सच ” (जो विधायी कार्यों के सोध से जुड़ी संस्था है) ने बताया कि दो ...