7
अप्रैल से आईपीएल शुरु हो रहा है, प्रचार-प्रसार जोरों पर है। हालाकिं ये एक ऐसा सालाना
टूर्नामेंट है जिसे कुछ खास प्रचार-प्रसार, या विज्ञापन की जरुरत नहीं है। जनता तक
बात अपने आप पहुंंच जाती है। भले ही देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी है लेकिन किक्रेट ही
नस-नस तक समाया हुआ है। और जब क्रिकेट से जुड़ा लीग शुरु हो जाए, जहां पुरे विश्व
के बेहतरीन खिलाड़ी एकसाथ खेले तो कैसे इससे दुर रह पाएंगे देशवासी।
आईपीएल
के वक्त लोगों के कारोबार तो बढते ही है, साथ ही साथ लोगों का जबरदस्त मनोरंजन भी
हो जाता है। इस दौरान कोई स्टार अपनी फिल्म रीलीज करने से बचता है तो कोई स्टार
इसमें ही अपने लिए एक नौकरी तलाश लेता है। शायद ही कोई क्रिकेट से जुड़ा सितारा
आईपीएल से दुर रह पाता होगा। या तो मैदान के अंदर या मैदान से बाहर, ये मंहगा लीग
उनको अपनी तरफ खींच ही लेता है।
इस लीग
से जहां फायदें है वहीं नुकसान भी है, सिर्फ क्रिकेट की नहीं बल्कि और भी चीजों की।
नए खिलाड़ीयों को एक अच्छा प्लेटफार्म तो मिलता ही है, साथ ही साथ विश्व के महानतम
खिलाड़ीयों से सीखने का मौका भी मिलता है। 20-20 के इस रोमांचक खेल में सट्टेबाजों
की जय-जय हो जाती है। कोई मालामाल हो जाता है तो कोई गरीब। जो भी हो कालेधन का फेर-बदल
आसानी से किया जाता है। सरकार जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन सट्टेबाजी नहीं रोक
पाती।
इस देश
में लोगों को क्रिकेट से इतना प्यार है कि हम ऐसी चीजों को नजरअंदाज कर देतें है।
आपलोगों मे से कई लोग ऐसी जगह जानते होंगे जहां सट्टेबाजी का खेल खेला जाता है। कम
से कम ऐसे लोगों को तो जानते ही होंगे जो सट्टा लगाते है। लेकिन हम कुछ नहीं करते,
बस खेल का आनंद लेते है, ये जानते हुए कि जो हो रहा है, वो कानूनी रुप से गलत है। कई
देश ऐसे है जहां ये सट्टेबाजी कानूनी है लेकिन हमारे देश में ये कानूनी अपराध है।
और अगर कोई चीज हमारे नजरों के सामने गलत हो रहीं है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि
हम इसकी सुचना पुलिस को दें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करें।
Comments
Post a Comment