अगर
गौतम गंभीर और युवराज सिंह आपके पसंदीदा क्रिकेटर है तो इस आईपीएल उनको अच्छे से
देख लीजिए क्या पता ये साल उनका आखिरी सीजन हो। राष्ट्रीय टीम में सालों से बाहर
चल रहें दोनों ही खिलाड़ी इस आईपीएल में अपने फॉर्म से जुझ रहें है। ऐसा कहा जाता
है कि हर खिलाड़ी का एक वक्त होता है और शायद अब इन सीनियर खिलाड़ीयों का वक्त चला
गया है।
अपने समय
में अच्छे अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले युवी आजकल आईपीएल टीम के लिए
बेंच गर्म कर रहें है। दो वर्ल्ड कप फाईनल के हीरो गौतम गंभीर भी अंतिम एकादश में
जगह बनाने मे नाकाम रहें है। कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान का टूर्नामेंट
के बीच में कप्तानी छोड़ते ही कयास लगाए जाने लगे थे कि अब शायद आईपीएल के इतिहास
में पहली बार गौतम गंभीर को आखिरी ग्यारह में शामिल नहीं किया जाएगा।
गंभीर
एक सूलझे हुये खिलाड़ी है और जैसे ही उन्हें ये लगा कि अब उनकी जगह टीम में नहीं
बनती है तो वो क्रिकेट को अलविदा कहने में देर नहीं करेंगें। कुछ लोगों का मानना
हैं कि बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ में काफी क्रिकेट
बाकि रह गया। समय से पहले ही सन्यास लेने की वजह से इनके फैंस को झटका लगा था।
जितना आप इन खिलाड़ीयों को मिस करतें है, जल्द ही गंभीर और युवराज को मिस करने
वाले है तो इस आईपीएल इन दोनों को जी भर कर देख लीजिए।
गौतम की
अगुवाई में दिल्ली 6 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और फिलहाल प्वाइंटस टेबल
में आखिरी स्थान पर जुझ रही है। 6 मैचों की 5 पारी में 17 की औसत से 85 रन ही बना
सके दिल्ली के पुर्व कप्तान गंभीर का बाहर बैठना फ्रेनचाईजी के सोच को बयॉ करती है
कि नाम कितना ही बड़ा क्यों न हो आपको काम कर के दिखाना पड़ेगा।
युवराज
ने 6 मैच में 12.50 के औसत और सिर्फ 89.28 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए है।
युवराज अभी तक अपने रंग मे बिलकुल नजर नहीं आये है। उनके इसी खराब प्रदशर्न की वजह
से अंतिम ग्यारह में जगह नहीं बना पाये है। लोगों को युवराज के सिंगल लेने वाले
शॉट भी आकषर्क लगते है इसलिए इस खिलाड़ी का मैदान पर ना होना क्रिकेट प्रमियों के
लिये एक बड़ा झटका है।
Comments
Post a Comment