Skip to main content

Is this a start of new beginning or mere a flashback for Saffron.


BJP winning the 2014 Lok Sabha election was something everyone saw coming the day NaMo name was out in the news to lead them in the big money involved election. Since then whatever BJP has achieved in the Country is outrageous to opposition. I don’t recall the last time when the country was ruled by a single party in these many states. Maybe it would have been achieved by mughals or someone else. But this is not something, a citizen should be proud of, where second largest party has only 3 states to rule and the leading party has 21 . Democracy can only excel when the opposition is strong too. Opposition is as important as the party in power because a democratic country needs someone who could ask questions to the party sitting on throne. However the job is meant for the  media but we know they are only playing their card to make money by gaining more and more TRPs and by other alleged means.
BJP has been on a roll since Prime Minister Narendra Modi and BJP president Amit Shah have taken over the biggest party of the world. There was a time when B JP lost Legislative Elections in New Delhi and Bihar after winning Jharkhand and Haryana, few people started saying that the end of BJP has started but what happened after that, is the history. SP and BSP colluded for the bypoll elections in Gorakhpur and Phoolpur and won both the seats today.  On the other hand, debuting as the total incharge of the RJD party for the only seat bypoll election Tejashwi Prasad, son of Lalu Prasad Yadav won the Araria seat convincingly by  around 14000 votes. However headliner for the seat was NOTA getting around 4000 votes.
After defeats in these 3 seats, people from opposition have started saying again that the end of the saffron party has begun. Well, only time could tell what’s going to happen in coming months looking at the fact that few important elections are due in coming year in states like  Rajsthan and  Madhya Pradesh with Lok Sabha elections to follow after that.

Comments

Popular posts from this blog

कितना महत्वपूर्ण है सलमान का जेल में नाश्ता न करना

पिछले 2,3 दिनों के खबर पर अगर नजर डाले तो सलमान खान ही दिख रहें है। मिजोरम के एनआईटी कॉलेज में एक छात्र की जान कॉलेज के खराब खाने से चली गयी, वहा के छात्र इस पर धरने पर बैठे है। इसकी खबर कितनों ने दिखाई। किसानों को उनके आलु के दाम ठीक से नहीं मिल पा रहे कहां पढ़ लिया आपने। पेट्रोल के दाम कई जगहों पर 80 के पार चले गये, इस पर कितने बहस सुन लिए या लेख पढ़ लिए। जो गलती हमने श्री देवी जी के देहांत को कवर करने में की, वहीं गलती आज फिर दोहरा रहे है। क्या सलमान एक आम इंसान की तरह जेल में रहने पर अपने आने वाली फिल्मों में वही एक्शन और स्टाइल नहीं दोहरा पाएंगे। मैनें पहले भी लिखा है और आज भी लिख रहा हु। मीडिया से ज्यादा इसमें हमारी गलती है, हम देखते ही क्युं है ऐसी खबरों को। क्यों जरुरी है ये जानना कि सलमान जेल में कैसे बाथरुम का प्रयोग कर रहे हैं। हमें फर्क इस बात से पड़ना चाहिए कि संसंद का काम इतना कम क्यों हुआ है। एक न्युज पोर्टल के मुताबिक पिछले 18 सालों में सबसे कम काम इसी बजट सत्र में हुआ है। “ पीआरएस लेजिस्लेटिव रिर्सच ” (जो विधायी कार्यों के सोध से जुड़ी संस्था है) ने बताया कि दो ...

क्या ये गंभीर और युवराज के लिये आखिरी आईपीएल है?

अगर गौतम गंभीर और युवराज सिंह आपके पसंदीदा क्रिकेटर है तो इस आईपीएल उनको अच्छे से देख लीजिए क्या पता ये साल उनका आखिरी सीजन हो। राष्ट्रीय टीम में सालों से बाहर चल रहें दोनों ही खिलाड़ी इस आईपीएल में अपने फॉर्म से जुझ रहें है। ऐसा कहा जाता है कि हर खिलाड़ी का एक वक्त होता है और शायद अब इन सीनियर खिलाड़ीयों का वक्त चला गया है। अपने समय में अच्छे अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले युवी आजकल आईपीएल टीम के लिए बेंच गर्म कर रहें है। दो वर्ल्ड कप फाईनल के हीरो गौतम गंभीर भी अंतिम एकादश में जगह बनाने मे नाकाम रहें है। कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान का टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़ते ही कयास लगाए जाने लगे थे कि अब शायद आईपीएल के इतिहास में पहली बार गौतम गंभीर को आखिरी ग्यारह में शामिल नहीं किया जाएगा। गंभीर एक सूलझे हुये खिलाड़ी है और जैसे ही उन्हें ये लगा कि अब उनकी जगह टीम में नहीं बनती है तो वो क्रिकेट को अलविदा कहने में देर नहीं करेंगें। कुछ लोगों का मानना हैं कि बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ में काफी क्रिकेट बाकि रह गया। समय से पहले ही स...

लोकतंकत्र में क्यों अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोट रहें है हम।

कुछ लोगों के मुताबिक 2014 में जब चुनाव हुए तब भारत को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसकी खोज हम सालों से कर रहें थे। ऐसा प्रधानमंत्री जो देश से ज्यादा विदेशों में रहते है और जिनको फोटो खिचवाना पंसंद है। इसका उदाहरण हम सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडिवो में देख चुके है। ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार ने कई नये फैसलै लिए। कुछ फैसलों से जनता को परेशानी भी हुई। चाहे वो अचानक से नोटबंदी हो या जीएसटी। नये सरकार के खिलाफ अभी तक घोटालों के गंभीर आरोप तो नहीं लगें है लेकिन इनको एक समुदाय के प्रति पक्षपात करने वाली पार्टी कहा गया है। कुछ दिनों पहले कैम्ब्रिज एनेलेटिका नाम की कंपनी के खिलाफ लोगों के निजी डेटा चुरा कर गलत तरीके से चुनावी समीकरण बदलने के आरोप लगे थे। जिस तरीके से भारतीय मीडिया पिछले कुछ सालों से चल रहीं है ये कहना गलत नही होगा कि कहीं न कहीं ये चुनावी प्रोपेगेंडा के तहत काम कर रही है। जेएनयु वाले मसले को जिस तरह से कवर किया गया सिर्फ देश ही नही पुरे विश्व में गलत संदेश पहुचां। लोकतंत्र की सबसे खुबसुरत बात है अभिव्यक्ति की आजादी। हमारे देश में अलग-अलग विचारधारा के लोग रहते है फिर भी ख...