दुनिया
के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क को कोलकाता की टीम ने भारी भरकम 9.4
करोड़ में खरीदा। खरीदने के पीछे मंशा साफ थी, ईडन र्गाडेन की तेज पिच पर विपक्षी
बल्लेबाजों को घातक गेंदबाजी से सामना कराना। मिचेल स्टार्क के पुरे कैरियर में एक
चीज जो हमेशा साथ रहीं वो है, उनका समय-समय पर चोटिल हो जाना। इस बेहतरीन खिलाड़ी
के साथ-साथ इसके घायल होने का खतरा साथ में आता है। दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता
को जिस चीज का डर था, वहीं हुआ। आईसीसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यें जानकारी दी
कि घातक गेंदबाज स्टार्क चोटिल हो गए है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट
समेत पुरे आईपीएल से बाहर हो गए है।
शाहरुख
खान की टीम के लिए ये आईपीएल से पहले सबसे बड़ा झटका है। स्टार्क इनके गेंदबाजी लाईन-अप
के रीढ की हड्डी थे, इनके जाने के बाद तेज गेंदबाजी कमजोर नजर आती है। मिचेल जॉनसन
एक और विक्लप है लेकिन अब उनमें वो धार नहीं रही। कमलेश नागरकोटी, विनय कुमार,
आंद्रे रसल भी विक्लप है लेकिन इनमें से कोई ऐसा गेंदबाज नहीं जिससे बल्लेबाज खौफ
खाए। कमलेश भले ही अंडर नाईनटीन विश्वकप के हीरो रहे हो लेकिन विश्व के बेहतरीन
बल्लेबाजों के सामने वो कैसी गेंदबाजी कर पाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा। विनय कुमार
भी अपने पहले वाले टच में नहीं है और रसल तो फिटनेस से जुझ ही रहे है।
हालांकि
स्पिन विभाग में टीम मजबुत नजर आती है, सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयुष चावला
अच्छे-अच्छे बल्लेबाजी लाईनअप को गिरा सकते है। बल्लेबाजी की बात करे तो क्रिश लिन
चोट से जुझ रहे है। कप्तान दिनेश कार्तिक बेहतरीन फॉर्म में है। रौबिन उथप्पा ने
अपनी फिटनेस पर काम किया है, इसके अलावा नितीश राणा, शुभमन गिल, इशांक जग्गी को
अभी इस लेवल के क्रिकेट का तजुरबा कम है । कुल मिलाकर देखे तो कागज पर हर साल से
इस बार यह टीमं कमजोर नजर आती है। बाकि कुछ दिनों में साफ हो जाएगा कि इस नये टीम
में कितना दम है।
Comments
Post a Comment