जिंदगी
में हर रोज हमें कुछ न कुछ सीखना चाहिए, अगर हम हर दिन सुबह उठते ही ये ठान लें कि
आज पुरे दिन को बीते हुए कल से कैसे बेहतर बना सकते है, तो हम निशचित तौर पर कुछ
नया जान सकेंगे । अगर मैं एक स्टुडेंट हुं तो पढाई करुंगा, अगर नौकरी करता हुं तो
अपने कंपनी या बॉस के लिए काम करुंगा लेकिन ये सब तो सभी करतें है। लेकिन फर्क इस
बात से पडता है कि हम बाकियों से अलग कैसे है ओर खुद को कल से बेहतर बनाने के लिए
क्या कर रहें हैँ ?
पिछले 2,3 दिनों के खबर पर अगर नजर डाले तो सलमान खान ही दिख रहें है। मिजोरम के एनआईटी कॉलेज में एक छात्र की जान कॉलेज के खराब खाने से चली गयी, वहा के छात्र इस पर धरने पर बैठे है। इसकी खबर कितनों ने दिखाई। किसानों को उनके आलु के दाम ठीक से नहीं मिल पा रहे कहां पढ़ लिया आपने। पेट्रोल के दाम कई जगहों पर 80 के पार चले गये, इस पर कितने बहस सुन लिए या लेख पढ़ लिए। जो गलती हमने श्री देवी जी के देहांत को कवर करने में की, वहीं गलती आज फिर दोहरा रहे है। क्या सलमान एक आम इंसान की तरह जेल में रहने पर अपने आने वाली फिल्मों में वही एक्शन और स्टाइल नहीं दोहरा पाएंगे। मैनें पहले भी लिखा है और आज भी लिख रहा हु। मीडिया से ज्यादा इसमें हमारी गलती है, हम देखते ही क्युं है ऐसी खबरों को। क्यों जरुरी है ये जानना कि सलमान जेल में कैसे बाथरुम का प्रयोग कर रहे हैं। हमें फर्क इस बात से पड़ना चाहिए कि संसंद का काम इतना कम क्यों हुआ है। एक न्युज पोर्टल के मुताबिक पिछले 18 सालों में सबसे कम काम इसी बजट सत्र में हुआ है। “ पीआरएस लेजिस्लेटिव रिर्सच ” (जो विधायी कार्यों के सोध से जुड़ी संस्था है) ने बताया कि दो ...
Comments
Post a Comment