Skip to main content

Best thing about Navratra is "Bhandara" for Poor


.I have never been a fan of worshipping and praying to almighty God. I respect those people who follow them and pray for a better tomorrow but I never found the logic behind it. However there have certain times when I may have prayed, but that must have been at those times when life was most vulnerable for me or for my loved ones. And yes I have prayed once when I was batting while playing cricket too, like the great Sachin Tendulkar but this was  way before.
I know I am going to be criticised for what I am writing today, may be I will be declared an atheist by people. People may start hating me or think I am goofy, foolish, witless and berk but it doesn’t matter to me. I don’t have give a damn about Ram Mandir will be made or not. The only thing I know that my diabetic mother stays on fast going against the doctor’s advice and get sick. I can’t even count how many times I would have told her that her first priority should be health. But we know what these Moms answer, they say you will not understand and how vital it is to pray and do Bhajan. She doesn’t eat without doing the Puja any day. This is not only the story of my mom, there are many mothers out there who share the same feelings.
I am not writing this to criticise there practices, I too feel good when I go to these temples, Gurudwaras, mosques etc. but the problem is, how worshipping is going to help if we are affecting our health. People waste lot of money, oil, Milk, Clothes, Wine etc. for these practices.  What I think is, worshipping the god is not going to make them happy but helping a poor or needy ones will. But keeping everything on hold for the Puja doesn’t make sense to me.  
Today was the Final day of Navratra and I realised this is what everyone should do rather than wasting time, money and energy on these practises. I saw many Bhandaras out on roads providing free meals to people. This is the best thing I like about the Hinduism of all the stuffs we do to make our god happy. I think, God could only be happy if we do our work honestly, do not create any harm to others and help the needy ones.

Comments

Popular posts from this blog

कितना महत्वपूर्ण है सलमान का जेल में नाश्ता न करना

पिछले 2,3 दिनों के खबर पर अगर नजर डाले तो सलमान खान ही दिख रहें है। मिजोरम के एनआईटी कॉलेज में एक छात्र की जान कॉलेज के खराब खाने से चली गयी, वहा के छात्र इस पर धरने पर बैठे है। इसकी खबर कितनों ने दिखाई। किसानों को उनके आलु के दाम ठीक से नहीं मिल पा रहे कहां पढ़ लिया आपने। पेट्रोल के दाम कई जगहों पर 80 के पार चले गये, इस पर कितने बहस सुन लिए या लेख पढ़ लिए। जो गलती हमने श्री देवी जी के देहांत को कवर करने में की, वहीं गलती आज फिर दोहरा रहे है। क्या सलमान एक आम इंसान की तरह जेल में रहने पर अपने आने वाली फिल्मों में वही एक्शन और स्टाइल नहीं दोहरा पाएंगे। मैनें पहले भी लिखा है और आज भी लिख रहा हु। मीडिया से ज्यादा इसमें हमारी गलती है, हम देखते ही क्युं है ऐसी खबरों को। क्यों जरुरी है ये जानना कि सलमान जेल में कैसे बाथरुम का प्रयोग कर रहे हैं। हमें फर्क इस बात से पड़ना चाहिए कि संसंद का काम इतना कम क्यों हुआ है। एक न्युज पोर्टल के मुताबिक पिछले 18 सालों में सबसे कम काम इसी बजट सत्र में हुआ है। “ पीआरएस लेजिस्लेटिव रिर्सच ” (जो विधायी कार्यों के सोध से जुड़ी संस्था है) ने बताया कि दो ...

क्या ये गंभीर और युवराज के लिये आखिरी आईपीएल है?

अगर गौतम गंभीर और युवराज सिंह आपके पसंदीदा क्रिकेटर है तो इस आईपीएल उनको अच्छे से देख लीजिए क्या पता ये साल उनका आखिरी सीजन हो। राष्ट्रीय टीम में सालों से बाहर चल रहें दोनों ही खिलाड़ी इस आईपीएल में अपने फॉर्म से जुझ रहें है। ऐसा कहा जाता है कि हर खिलाड़ी का एक वक्त होता है और शायद अब इन सीनियर खिलाड़ीयों का वक्त चला गया है। अपने समय में अच्छे अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले युवी आजकल आईपीएल टीम के लिए बेंच गर्म कर रहें है। दो वर्ल्ड कप फाईनल के हीरो गौतम गंभीर भी अंतिम एकादश में जगह बनाने मे नाकाम रहें है। कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान का टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़ते ही कयास लगाए जाने लगे थे कि अब शायद आईपीएल के इतिहास में पहली बार गौतम गंभीर को आखिरी ग्यारह में शामिल नहीं किया जाएगा। गंभीर एक सूलझे हुये खिलाड़ी है और जैसे ही उन्हें ये लगा कि अब उनकी जगह टीम में नहीं बनती है तो वो क्रिकेट को अलविदा कहने में देर नहीं करेंगें। कुछ लोगों का मानना हैं कि बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ में काफी क्रिकेट बाकि रह गया। समय से पहले ही स...

लोकतंकत्र में क्यों अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोट रहें है हम।

कुछ लोगों के मुताबिक 2014 में जब चुनाव हुए तब भारत को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसकी खोज हम सालों से कर रहें थे। ऐसा प्रधानमंत्री जो देश से ज्यादा विदेशों में रहते है और जिनको फोटो खिचवाना पंसंद है। इसका उदाहरण हम सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडिवो में देख चुके है। ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार ने कई नये फैसलै लिए। कुछ फैसलों से जनता को परेशानी भी हुई। चाहे वो अचानक से नोटबंदी हो या जीएसटी। नये सरकार के खिलाफ अभी तक घोटालों के गंभीर आरोप तो नहीं लगें है लेकिन इनको एक समुदाय के प्रति पक्षपात करने वाली पार्टी कहा गया है। कुछ दिनों पहले कैम्ब्रिज एनेलेटिका नाम की कंपनी के खिलाफ लोगों के निजी डेटा चुरा कर गलत तरीके से चुनावी समीकरण बदलने के आरोप लगे थे। जिस तरीके से भारतीय मीडिया पिछले कुछ सालों से चल रहीं है ये कहना गलत नही होगा कि कहीं न कहीं ये चुनावी प्रोपेगेंडा के तहत काम कर रही है। जेएनयु वाले मसले को जिस तरह से कवर किया गया सिर्फ देश ही नही पुरे विश्व में गलत संदेश पहुचां। लोकतंत्र की सबसे खुबसुरत बात है अभिव्यक्ति की आजादी। हमारे देश में अलग-अलग विचारधारा के लोग रहते है फिर भी ख...