Skip to main content

2019 में चुने किसे, विक्लप क्या है?

2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, 2जी घोटाला, कोयला घोटला, टैंकर घोटाला और कई घोटाले समेत बढ़ते भ्रष्टाचार से परेशान होकर भारतवासियों ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हटाकर एनडीए की सरकार चुनी। देश के लोगों ने सोचा था कि कोई मोदी नाम का मसीहा उनके देश को बेहतर बनाएगा। पिछले लोकसभा चुनाव के वक्त हर जगह सिर्फ एक ही आवाज गुंज रही थी वो थी देश के आने वाले प्रधानमंत्री की। भाजपा से ज्यादा देश ने मोदी जी के नाम पर वोट दिए इस उम्मीद में की देश को बेरोजगारी, भुखमरी से आजादी मिलेगी।
आज जबकि भाजपा सरकार के पॉच साल पूरे होने को है क्या हमने खुद से यह सवाल किया कि जिस राजनैतिक पार्टी को हमने पूरी उम्मीद से जिताया क्या उन्होनें हमारे उम्मीदों को पूरा किया। अगर नहीं किया तो हमने उनसे उम्मीद ना पूरा करने पर कोई सवाल किया? अगर कोई सरकार ये कहकर बचना चाहती है कि आपने दूसरी पार्टी को 60 साल दिए, हमें भी कुछ और समय दीजीए तो वो बहाना बना रहीं है क्योंकि उसने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से नहीं निभाई।
अब हमारी जिम्मेदारी ये बनती है कि हम सत्तारूढ़ सरकार से उनकी नाकामियों पर सवाल उठाए, नाकि छोटी-छोटी और अधूरी उपलब्धियों पर वाह-वाही करें। सरकार या नेता के सुर चुनाव के समय के हिसाब से बदलने लगते है और फिलहाल कुछ ऐसा ही हो रहा है। लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में अब आपको सोच लेना चाहिए कि किसके हाथ आप सत्ता सौंपना चाहते है।

दरअसल लोंग करें भी तो क्या करें दो ही तो बड़ी पार्टीयॉं है, एक जो सत्ता में है जिससे लोग परेशान है, दुसरी वो पार्टी जिससे परेशान होकर अभी वाले को चुनने पर मजबूर हुए थे। वो कहते है न एक तरफ कुऑ तो एक दुसरी तरफ खाई। फिलहाल बड़ा सवाल ये है कि इन सब उलेझबुन के साथ आम जनता वोट किसे दे?   

Comments

Popular posts from this blog

कितना महत्वपूर्ण है सलमान का जेल में नाश्ता न करना

पिछले 2,3 दिनों के खबर पर अगर नजर डाले तो सलमान खान ही दिख रहें है। मिजोरम के एनआईटी कॉलेज में एक छात्र की जान कॉलेज के खराब खाने से चली गयी, वहा के छात्र इस पर धरने पर बैठे है। इसकी खबर कितनों ने दिखाई। किसानों को उनके आलु के दाम ठीक से नहीं मिल पा रहे कहां पढ़ लिया आपने। पेट्रोल के दाम कई जगहों पर 80 के पार चले गये, इस पर कितने बहस सुन लिए या लेख पढ़ लिए। जो गलती हमने श्री देवी जी के देहांत को कवर करने में की, वहीं गलती आज फिर दोहरा रहे है। क्या सलमान एक आम इंसान की तरह जेल में रहने पर अपने आने वाली फिल्मों में वही एक्शन और स्टाइल नहीं दोहरा पाएंगे। मैनें पहले भी लिखा है और आज भी लिख रहा हु। मीडिया से ज्यादा इसमें हमारी गलती है, हम देखते ही क्युं है ऐसी खबरों को। क्यों जरुरी है ये जानना कि सलमान जेल में कैसे बाथरुम का प्रयोग कर रहे हैं। हमें फर्क इस बात से पड़ना चाहिए कि संसंद का काम इतना कम क्यों हुआ है। एक न्युज पोर्टल के मुताबिक पिछले 18 सालों में सबसे कम काम इसी बजट सत्र में हुआ है। “ पीआरएस लेजिस्लेटिव रिर्सच ” (जो विधायी कार्यों के सोध से जुड़ी संस्था है) ने बताया कि दो ...

क्या ये गंभीर और युवराज के लिये आखिरी आईपीएल है?

अगर गौतम गंभीर और युवराज सिंह आपके पसंदीदा क्रिकेटर है तो इस आईपीएल उनको अच्छे से देख लीजिए क्या पता ये साल उनका आखिरी सीजन हो। राष्ट्रीय टीम में सालों से बाहर चल रहें दोनों ही खिलाड़ी इस आईपीएल में अपने फॉर्म से जुझ रहें है। ऐसा कहा जाता है कि हर खिलाड़ी का एक वक्त होता है और शायद अब इन सीनियर खिलाड़ीयों का वक्त चला गया है। अपने समय में अच्छे अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले युवी आजकल आईपीएल टीम के लिए बेंच गर्म कर रहें है। दो वर्ल्ड कप फाईनल के हीरो गौतम गंभीर भी अंतिम एकादश में जगह बनाने मे नाकाम रहें है। कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान का टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़ते ही कयास लगाए जाने लगे थे कि अब शायद आईपीएल के इतिहास में पहली बार गौतम गंभीर को आखिरी ग्यारह में शामिल नहीं किया जाएगा। गंभीर एक सूलझे हुये खिलाड़ी है और जैसे ही उन्हें ये लगा कि अब उनकी जगह टीम में नहीं बनती है तो वो क्रिकेट को अलविदा कहने में देर नहीं करेंगें। कुछ लोगों का मानना हैं कि बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ में काफी क्रिकेट बाकि रह गया। समय से पहले ही स...

लोकतंकत्र में क्यों अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोट रहें है हम।

कुछ लोगों के मुताबिक 2014 में जब चुनाव हुए तब भारत को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसकी खोज हम सालों से कर रहें थे। ऐसा प्रधानमंत्री जो देश से ज्यादा विदेशों में रहते है और जिनको फोटो खिचवाना पंसंद है। इसका उदाहरण हम सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडिवो में देख चुके है। ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार ने कई नये फैसलै लिए। कुछ फैसलों से जनता को परेशानी भी हुई। चाहे वो अचानक से नोटबंदी हो या जीएसटी। नये सरकार के खिलाफ अभी तक घोटालों के गंभीर आरोप तो नहीं लगें है लेकिन इनको एक समुदाय के प्रति पक्षपात करने वाली पार्टी कहा गया है। कुछ दिनों पहले कैम्ब्रिज एनेलेटिका नाम की कंपनी के खिलाफ लोगों के निजी डेटा चुरा कर गलत तरीके से चुनावी समीकरण बदलने के आरोप लगे थे। जिस तरीके से भारतीय मीडिया पिछले कुछ सालों से चल रहीं है ये कहना गलत नही होगा कि कहीं न कहीं ये चुनावी प्रोपेगेंडा के तहत काम कर रही है। जेएनयु वाले मसले को जिस तरह से कवर किया गया सिर्फ देश ही नही पुरे विश्व में गलत संदेश पहुचां। लोकतंत्र की सबसे खुबसुरत बात है अभिव्यक्ति की आजादी। हमारे देश में अलग-अलग विचारधारा के लोग रहते है फिर भी ख...